देहरादून: शासन ने IAS और PCS अधिकारियों के कार्यभार में बड़ा बदलाव कर दिया है. कुछ अधिकारियों से विभाग वापस लिए गए। जबकि, कुछ को अतिरिक्त प्रभार दिया गया। वहीं, कुछ अधिकारियों को बाध्य प्रतीक्षा में रहने के बाद नए विभाग की जिम्मेदारी सौंप गई है। शासन ने यह आदेश देर रात को जारी किया।
![](https://pahadsamachar.com/wp-content/uploads/2023/02/Pcs-ias-uttarakhand-.jpg)