देहरादून: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए देवभूमि के लाल शहीद कैप्टन दीपक सिंह का पार्थिव शरीर देहरादून के जौलीग्रांड पहुंच गया है, जहां राज्यपाल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीद को श्रद्धांजलि दी।
उत्तराखंड: देवभूमि के लिए दुखद खबर, आतंकियों से लोहा लेते हुए कैप्टन दीपक सिंह शहीद
शहीद कैप्टन दीपक सिंह आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए थे। उन्होंने इस दौरान अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए अपनी आखिरी सांस तक दुश्मनों का सामना किया और एक आतंकि को भी मार गिराया था। उनकी शहादत की खबर से देवभूमि गमगीन है। परिवार में स्वतंत्रता दिवस के दिन भी मातम पसरा हुआ है।