Tuesday , 2 December 2025
Breaking News

कर्नल कोठियाल के बयान से खुली धामी सरकार की पोल : धस्माना

देहरादून। उत्तरकाशी के धराली में हुई भयावह आपदा को चार महीने बीत जाने के बाद भी राज्य सरकार मृतकों व लापता लोगों का सही आंकड़ा सार्वजनिक नहीं कर रही है। यह गंभीर आरोप खुद सरकार के प्रमुख दायित्वधारी रहे कर्नल अजय कोठियाल ने अपने ताजा वायरल बयान में लगाया है, जिसने सरकार की लीपापोती को बेनकाब कर दिया है।

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (संगठन) सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि कर्नल कोठियाल ने साफ कहा है कि धराली में अभी भी 137 लोग मलबे के नीचे दबे हैं और उन्हें निकालने का कोई ठोस प्रयास नहीं किया गया। धस्माना ने इसे सरकार के लिए शर्मनाक बताया क्योंकि ये बात वही व्यक्ति कह रहा है जिसने केदारनाथ पुनर्निर्माण का जमीनी अनुभव हासिल किया है।

धस्माना ने आरोप लगाया कि आपदा के वैज्ञानिक कारणों की जांच भी केवल कागजी और फोटो सेशन तक सीमित है, धरातल पर कुछ नहीं हो रहा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शुरू से कहती आई है कि सरकार जान-माल के नुकसान का सही आंकड़ा जनता को बताए, लेकिन चार महीने बाद भी लापता लोगों की संख्या छुपाई जा रही है।

कांग्रेस नेता ने साफ किया कि इस मामले में पार्टी भाजपा के किसी प्रवक्ता से नहीं, बल्कि सीधे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से कर्नल कोठियाल के हर बयान और हर बिंदु पर स्पष्ट जवाब चाहती है।

About AdminIndia

Check Also

चौंदकोट क्षेत्र में जंगली जानवरों का कहर: चौंदकोट वेलफेयर सोसाइटी ने वन मंत्री को सौंपा ज्ञापन

देहरादून : चौंदकोट वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों और सदस्यों ने आज उत्तराखण्ड के वन एवं …

error: Content is protected !!