Tuesday , 2 December 2025
Breaking News

क्या एकनाथ शिंदे फिर बनेंगे मुख्यमंत्री? फडणवीस सरकार के मंत्री के बयान से चढ़ा सियासी पारा

महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव से पहले सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन में खटास साफ दिख रही है। बीजेपी और एकनाथ शिंदे की शिवसेना एक-दूसरे के नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल कर रहे हैं, जिससे दोनों दलों के बीच तल्खी बढ़ गई है।

इसी बीच शिवसेना कोटे के मंत्री दादा भूसे ने नंदुरबार में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आज भी लोगों के दिलों पर राज करते हैं।

भूसे ने दावा किया, “आज भी अगर आप किसी से पूछें कि उनके दिल में सबसे प्रिय मुख्यमंत्री कौन हैं, तो जवाब मिलेगा – एकनाथ शिंदे। चिंता न करें, जो किस्मत में लिखा है, वो होकर रहेगा। बहुत जल्द हम एकनाथ शिंदे को फिर से महाराष्ट्र का नेतृत्व करते देखेंगे।”

उन्होंने शिंदे की तारीफ में कहा कि वे ऐसे मुख्यमंत्री थे जो दिन में 20-22 घंटे काम करते थे और देर रात तक लोगों से मिलते थे। यह बयान ऐसे समय में आया है जब महायुति के अंदर सीट बंटवारे और प्रत्याशियों को लेकर खींचतान चल रही है।

About AdminIndia

Check Also

चौंदकोट क्षेत्र में जंगली जानवरों का कहर: चौंदकोट वेलफेयर सोसाइटी ने वन मंत्री को सौंपा ज्ञापन

देहरादून : चौंदकोट वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों और सदस्यों ने आज उत्तराखण्ड के वन एवं …

error: Content is protected !!