देहरादून : उत्तराखंड सरकार ने आज गुरुवार को सत्र के चौथे दिन 4000 से अधिक अतिथि शिक्षकों को बड़ी सौगात दी। सीएम धामी ने जो वादा किया उसे निभाया। बता दें कि आज सरकार ने अतिथि शिक्षकों का मानदेय 15000 रुपये से बढ़ाकर 25000 रुपये कर दिया है। गुरुवार शाम को शिक्षा सचिव राधिका झा ने इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया है।
बता दें कि हाल ही में हुई कैबिनेट बैठक में लंबे समय से मानदेय बढ़ाए जाने की मांग कर रहे अतिथि शिक्षकों का मानदेय बढ़ाने का फैसला लिया गया था। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया था कि प्राथमिकता के आधार पर अतिथि शिक्षकों की गृह जिलों में तैनाती की जाएगी। जबकि उनके पदों को खाली नहीं माना जाएगा।
सरकार के इस फैसले से प्रदेश में चार हजार से अधिक गेस्ट टीचरों को बड़ी राहत मिली है, लेकिन गेस्ट टीचरों के पदों को खाली न माने जाने के कैबिनेट के इस फैसले से नियमित शिक्षक नाराज हैं।
उत्तराखंड: कैग रिपोर्ट में कई खुलासे, 493 करोड़ कम हो गया राजस्व, यहां पढ़ें महत्वपूर्ण बातें