पौड़ी: चौबट्टाखाल क्षेत्र में लगातार गुलदार हमला कर रहा है। एकेश्वर विकासखंड की 37 साल की गंगा देवी पर कल गुलदार ने हमला कर दिया था। गुलदार के हमलों में कई लोग घायल हो चुके हैं। जबकि पिछले माह गौदम्बरी को गुलदार ने मार डाला था। उसके बाद घंडियालधार की दो महिलाओं की जान भी चली गई थी।
युवा नेता कांग्रेस प्रदेश सचिव कविंद्र इष्टवाल ने कहा कि लगातार हमलों के बाद भी वन विभाग के अधिकारी क्षेत्र में गुलदार की दस्तक को रोकने और लोगों की सुरक्षा के लिए कोई कदम नहीं उठा रहे हैं, जिससे क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश है। इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गौदियाल और केदारनाथ विधायक मनोज रावत से मिले। उनको ज्ञापन सौंपकर लोगों को गुलदार से बचाने की गुहार लगाई। उनका कहना है कि सरकार उनकी सुन नहीं रही है।
गुलदार के लगातार हमलों से लोग खासे डरे हुए हैं। लगातार सूचना देने के बाद भी वन विभाग के अधिकारी कोई कदम नहीं उठा रहे हैं। लोग गुलदार के डर से अब खेतों में जाने से भी कतरा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के दावे झूठे साबित हो रहे हैं। जनता की साझी सरकार होने का सरकार का दावा हवाई है। सरकार में प्रतिनिधि और क्षेत्रीय विधायक चुनाव जीतने के बाद गायब हो जाते हैं।
ऐसे में लोगों को मजबूरी में आंदोलन का रुख अख्तियार करना पड़ सकता है। पिछले 15 दिनो मे लगभग 8 से 10 घटानाये हो गयी है सरकार सोई हुई है इस समस्या से निजात दिलाने के लिए क्षेत्रीय प्रतिनिधियों व जनता ने गुहार लगाई है कि वो बहरी सरकार के कानों तक लोगों की आवाज पहुंचाएं। इस मोके पर सुधीर सुन्द्ररियाल, लाल सिंह भण्डारी, प्रेम बौखंडी, अनु पन्त, एसपी नौटियाल और अजय बहुगुणा, आदि उपस्थित रहे।