कोटद्वार: राज्य आंदोलनकारी पत्रकार दिवंगत देवेंद्र सिंह (देबू भाई) को गणमान्य लोगों ने श्रद्धांजलि दी। देवेंद्र सिंह ने राज्य आंदोलन में अह भूमिका निभाई। पत्रकारिता में उन्होंने जहां अपनी कलम से समाज की समस्याओं को उठाया। लोगों के हक में लगातार लिखते रहे। वहीं, जनआंदोलनों में भी उनकी अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कोटद्वार में कई बड़े आंदोलन किए।
ठाकुर उम्मेद सिंह रावत ने कहा कि अक्सर आंदोलनों में हम दोनों में मतभेद हो जाते थे। मगर हमारे बीच मन भेद कभी नहीं हुआ। यही कारण था कि समाज की हर लड़ाई में हमें सफलता मिली। हमने हर आंदोलन को मबूती से लड़ा।
मसूरी कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार चंद्रेश लखेड़ा ने कहा कि भगवान सिंह प्रकरण में एक समय ऐसा भी आया था, जब मैं अकेला पड़ गया था। लेकिन, देवेंद्र भाई ने उस समय मुझे बहुत सहारा दिया और इस वजह से भगवान सिंह प्रकरण में हमारी जीत हुई।
इस अवसर पर एडवोकेट चंद्रमोहन बर्थवाल, विपिन उनियाल, आशीष किमोठी, भरत नेगी, राजीव गौड़, एडवोकेट जगदीश चंद्र जोशी, सूरज कुकरेती, राजदर्शन और मुजीब नैथानी आदि मौजूद थे।