बागेश्वर: उत्तराखंड का बागेश्वर जिला चर्चा में है। चर्चा यहों के DM विनीत कुमार के आदेश की हो रही है। उनहोंने एक ऐसा आदेश दिया है, जिसके बाद हड़कंप मचा हुआ है और कर्मचारियों में गुस्सा भी है। लेकिन, क्या करें डीएम का आदेश है तो कोई खुलकर भी नहीं बाल रहा है।
DM विनीत कुमार ने सरकार कर्मचारियों के जींस, टी-शर्ट पहनकर कार्यालय आने पर सख्त नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों और कर्मचारियों को उचित ड्रेस कोड में कार्यालय आने के निर्देश दिए हैं। जींस, टी-शर्ट पहनकर कार्यालय आने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है।
जीन्स के चक्कर में सीएम तीरथ सिंह रावत की खूब किरकिरी हुई थी। उनको चार माह में ही सीएम की कुर्सी से हाथ धोना पड़ा था। उसके पीछे इस बयान को भी बड़ कारण माना गया था। अब DMसाहब ने ड्रेस कोड में दफ्तार आने का फरमान सुना दिया है।
जिला मजिस्ट्रेट विनीत कुमार ने कहा है कि जिला स्तरीय अधिकारी और कर्मचारी ड्रेस कोड का अनुपालन नहीं कर रहे हैं। अधिकतर लोग जींस, टी-शर्ट में अपने उच्च अधिकारियों के समक्ष बैठकों में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजकीय कर्मचारी होने के नाते यह शोभा नहीं देता है।
इससे कार्यालय प्रबंधन की छवि खराब हो रही है। समाज में इसका गलत संदेश जा रहा है। उन्होंने जिले के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को कार्यालय अवधि के दौरान पूर्ण ड्रैसकोड में काम करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आदेश का पालन न करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।