देहरादून: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता बिपिन कैंथोला के निशाने पर हमेशा ही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत रहते हैं। उन्होंने एक बार फिर हरदा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि हरीश रावत वो नेता हैं, जो उत्तराखंड बेचने की बातें खुलेआम करते हैं। जो यह कहते हैं कि मैं आंख बंद कर लूंगा। तुम्हें जो करना हो, कर लेना। कैंथोला ने कहा कि हरीश रावत टॉप के नहीं, बिल्क टॉप अप नेता हैं।
हरीश रावत ने उत्तराखंड की ईमानदारी की पहचान को धुमिल करने का काम किया है, जो माफी के लायक नहीं है। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम हरीश रावत जानते हैं कि उत्तराखंड ही नहीं, पूरे देशभर में कांग्रेस के खुद के नेताओं का अपनी पार्टी से मोहभंग होता जा रहा है। आज वो प्रलोभन और प्रलोभी की बात कर रहे हैं। बिपिन कैंथोला ने सवाल किया हरीश रावत अपने समय में कौन सा टॉप अप कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हरीश रावत अपने समय को भूल जाते हैं।
जनता जब उनके कारनामों को जानती है। कांग्रेस का जहाज पूरी तरह डूबने की कगार पर है। ऐसे वक्त में हरीश रावत बसुरे राग अलाप रहे हैं। कांग्रेस और उनके सहयोगी रहे सभी नेता टूट कर भाजपा में आ रहे हैं। कैंथोला ने कहा कि रावत को पहले अपने घर को संभालना चाहिये, फिर दूसरों के मामले में दखल देना चाहिये।
रावत अगर इतने ही अपनी पार्टी में सर्वमान्य नेता होते तो रामनगर में अपनी कलह यात्रा में त्रिदेवता को न नचा रहे होते। रावत जानते हैं कि उत्तराखंड में उनकी पार्टी नेताओं में दम नहीं बचा है। हरीश रावत अपनी कुंठा और अपने दर्द को सोशल मीडिया के जरिए बनावटी मुस्कान से छिपाना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि हरीश रावत का कहना था कि न खाता, ना बही…जो हरीश रावत कहें, वही सही। यह नारा देकर रावत ने अपनी सरकार चलाई थी। जिसने भ्रष्टाचार की सब सीमाएं तोड़ दी थीं। विधायकों की नाराजगी दूर करने के लिए उनका करोड़ों कमाने की छूट देने और अपनी आंख बंद कर लेने के प्रलोभन देते नजर आए थे।
बिपिन कैंथोला ने कहा कि स्टिंग में सब रिकॉर्ड है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की जनता बगुला भगत को भूलने वाली नहीं है। जनता मन बना चुकी है कि 2022 में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड बहुमत की सरकार फिर से बनाएगी और जो नेता उत्तराखंड की अस्मिता से खिलवाड़ करते हैं, उनको फिर से उनके कुकृत्यों का आइना दिखाएगी।