देहरादून: उत्तराखंड में एक दिन की राहत के बाद कोरोना के 3 और मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार दो मामले देहरादून, जिनमें एक 25 तारीक की देर रात का और दूसरा 26 की देर शाम का है। दोनों ही रिपोर्ट दून मेडिकल काॅलेज लैब से पाॅजिटिव आये हैं। जबकि एक और मामला ऋषिकेश एम्स से पाॅजिटिव पाया गया है। इस तरह से राज्य में कुल मरीजों की संख्या अब 51 हो गई है।
राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या कम गति से ही सही, लेकिन बढ़ रही है, जो चिंताजनक हैं। हालांकि राज्य में स्थितियों अभी देश के दूसरे राज्यों के मुकाबले नियंत्रण में हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि दून मेडिकल काॅलेज में भी कोरोना की जांच शुरू हो गई है। लैब से 25 अप्रैल 26 अप्रैल की देर रात को दो मामले पाॅजिटिव पाए गए। आज ऋषिकेश एम्स में कर्मचारी में भी कोरोना की पुष्टि हुई है।