देहरादून: उत्तराखंड के देहरादून में आज सुबह एक हादसा हो गया। हरिपुरकलां (रायवाला) में गीता कुटीर घाट पर स्नान के लिए आईं एक युवती और दो महिलाएं नदी की तेज धारा में बह गई।
अभी तक तीनों का कोई पता नहीं चल सका है। मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम खोजबीन में जुटी है।
जानकारी के अनुसार, यह तीनों हरियाणा से स्वजनों के साथ उत्तराखंड घूमने आई थी। रात को वह हरिपुरकलां में एक आश्रम में रुकी हुईं थी। रविवार सुबह तड़के करीब 5 बजे तीनों गीता कुटीर घाट पर नहाने के लिए पहुंची।
बताया जा रहा है कि, इस जगह पर नदी का बहाव काफी तेज है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जैसे ही नदी में उतरी बहाव की चपेट में आ गईं।
घटना से उनके साथ आए स्वजनों में कोहराम मच गया। घटना के बाद सूचना पर पहुंची रायवाला पुलिस और एसडीआरएफ खोजबीन में जुटी है।
बहने वालों के नाम व पता
कुसुम पत्नी राजेश, उम्र 36 वर्ष, निवासी ग्राम खानपुरकलां,
सीमा पत्नी नरेंद्र, उम्र 34 वर्ष, निवासी ग्राम पादची थाना गन्नौर
कुमारी नेहा पुत्री सतवीर, उम्र 24 वर्ष, निवासी ग्राम गढ़ी केसरी तहसील गन्नौर सोनीपत(हरियाणा)।