देहरादून: उत्तराखंड STF लगातार बड़ी कार्रवाई कर रही है। एसटीएफ को एक और बड़ी सफलता मिली है। विश्वस्त सूत्रों से मिली खबर को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की और आर्मी में फर्जी लेफ्टिनेंट को गिरफ्तार किया है। फिलहाल उससे पूछताछ चल रही है, जिसमें कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।
STF के अनुसार फर्जी स्टार लगी यूनिफार्म पहनना और आई कार्ड आदि बना कर देहरादून और आसपास के संवेदनशील इलाकों में इसके घूमने की लगातार खबरें आ रही थी। घूमने की सूचना मिलने पर सचिन अवस्थी को स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड ने गिरफ्तार किया है।
उससे गोपनीय स्थान पर पूछताछ की जा रही है। लोगों को सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करता था। हालांकि अभी पूछताछ जारी है। अभियुक्त सचिन अवस्थी के घर से सर्च में लैपटॉप में ऐसे दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं।