देहरादून: वीरभूमि उत्तराखंड समेत देश के लिए बुरी खबर है। भारतीय सेना ने अपने दो वीर जाबांजों को खो दिया। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकी मुठभेड़ में उत्तराखंड के दो जवान शहीद हो गए हैं। इन जवानों ने 26 और 27 साल की उम्र में देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है।
जवानों के शहादत की खबर से जहां प्रदेश में शोक की लहर है, वहीं परिजनों में कोहराम मचा है। जानकारी के मुताबिक, सेना के उक्त दोनों जवान बीती देर शाम हुई आतंकी मुठभेड़ में घायल हुए थे, जिन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सैन्य प्रवक्ता ने बताया कि, गुरुवार शाम से पुंछ जिले के मेंढर में काउंटर टेररिस्ट ऑपरेशन जारी है।
ऑपरेशन के दौरान भारी गोलीबारी हुई। जिसमें राइफलमैन विक्रम सिंह नेगी और राइफलमैन योगंबर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में दोनों जवान शहीद हो गए। शहीद राइफलमैन विक्रम सिंह नेगी (उम्र 26 साल) जिला टिहरी गढ़वाल और रायफलमैन योगंबर सिंह (उम्र 27 साल) जिला चमोली के रहने वाले थे।