उत्तरकाशी स्थित भगवान काशी विश्वनाथ मंदिर के नव निर्मित मुख्य द्वार का आज दीपावली के शुभ दिवस पर विधिवत उद्घाटन हुआ। उद्घाटन समारोह में देव डोलियों के साथ पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण मौजूद रहे।
बाबा विश्वनाथ जी के मुख्य पुजारी महंत जयेंद्र पूरी जी की सद्प्रेरणा एवं मंदिर समिति के पदाधिकारियों के सहयोग से निर्मित इस दिव्य द्वार का उद्घाटन काशी क्षेत्र के परम आराध्य कण्डार देवता, हरि महाराज एवं कुपड़ा से पधारे भगवान शेषनाग देवता के करकमलों द्वारा सम्पन्न हुआ।
इस पावन अवसर पर पूज्य बाल व्यास आयुष कृष्ण नयन महाराज, पूज्य व्यास शांति प्रसाद भट्ट जी “मानस प्रेमी”, हरि सिंह राणा सहित अनेक गणमान्य मौजूद रहे।
इस दौरान पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने दीपावली की शुभकामनाओं के साथ बाबा विश्वनाथ से सबकी मनोकामना पूर्ण करने की प्रार्थना की।