गंगोत्री: चारधाम कपाट बंद होने का सिलसिला शुरू हो गया है। विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट अन्नकूट पर्व यानी गोवर्धन पूजा के दिन ठीक 11 बजकर 45 मिनट पर शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। मांग गंगा की डोली ने आर्मी बैंड और श्रद्धालुओं के जयकारों के साथ गंगा मंदिर से प्रस्थान किया।
इस दौरान मां गंगा के दर्शनों के लिए बंड़ी संख्या में श्रद्धालु धाम पहुंचे। मांग की डोली शनिवार को अपने शतकालीन स्थल मुखबा पहुंचेगी और मंदिर में विरोजमान हो जाएगी। मां गंगा की डोली यात्रा भैरोंघाटी होते हुए रात्रि विश्राम के लिए देवी मंदिर पहुंची।
इसके बाद अगले दिन शनिवार को डोली मुखबा स्तिथ मंदिर में अगले छह माह के लिए अखंड दीप जोति के साथ मंदिर में स्थापित किया जाएगा। मांग गंगा के दर्शन करने प्रसिद्ध बाल कथा वक्ता पंडित आयुष कृष्ण नयन भी पहुंचे। कपाट बंद होने से पहले ही बड़ी संख्या में मां गंगा के भक्त दर्शन करने के लिए गंगोत्री धाम पहुंचे थे। सैकड़ों श्रद्धालु मां गंगा के धाम में इस साल के अंतिम दर्शनों के साक्षी बने।