उत्तरकाशी: उत्तराखंड रजिस्ट्रार कानूनगो संघ अपनी नौ सूत्रीय मांगों को लेकर लगातार मुखर है। संघ मांगों को पूरा करने के लिए पिछले 8 दिनों से धरने पर डटा है। लेकिन, उनकी मांगों पर अब तक अमल नहीं किया गया है। धरना कलेक्ट्रेट परिसर में 8वें दिन जारी है। संघ के जिला अध्यक्ष उदय सिंह पंवार ने कहा कि न्यायोचित मांगों का निस्तारण न होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। धरना स्थल पर धीरेंद्र सिंह कुमाई, विनोद पंवार, रतन सिंह नाथ, लक्ष्मी रावत आदि मौजूद रहे।
रजिस्ट्रार कानूनगो संघ की नौ सूत्रीय मांगें
1.रजिस्ट्रार कानूनगो पदों का पुनर्गठन करना।
2.नायब तहसीलदार और सहायक भूलेख अधिकारी के पदों पर पदोन्नति का न्यायसंगत कोटा निर्धारण।
3.रजिस्ट्रार कानूनगो अनुभाग में कम्प्यूटर प्रशिक्षित स्टाफ की तैनाती कररने की मांग।
4.तहसील अभिलेखागार के लिए अनुसेवक की तैनाती की जानी चाहिए।
5.उनकी मांग है कि कोविड-19 ड्यूटी में पूरी इमानदारी से खतरे के बीच काम किया, लेकिन उनको प्रोत्साहन राशि नहीं दी गई।
6.संघ ने एक माह का अतिरिक्त वेतन दिए जाने की मांग की है।
7.गौश्वारा भत्ता अनुमन्य करने की भी मांग की है।
8.रिक्त पदों पर नियमावली के अनुसार शीघ्र तैनाती की किए जाने की मांग उठाई।
9.भूलेख कम्प्यूटर केंद्रों में नियमित कम्प्यूटर ऑपरेटरों की तैनाती शामिल है।