मुंबई: उत्तराखंड निवासी राघव जुयाल शानदार कलाकार हैं। राघव बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में स्थापित हो चुके हैं। राघव की इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान है। इन दिनों राघव चर्चाओं में हैं। उन पर ऐसा आरोप जड़ दिया गया, जो उन्होंने किया ही नहीं। ट्रोल करने वाले लोग कुछ का कुछ बना देते हैं।
ऐसा ही राघव के साथ भी हुआ। कलर्स टीवी के रिएलिटी शो डांस दीवाने 3 के होस्ट राघव जुयाल पर नॉर्थ-ईस्ट की एक कंटेस्टेंट के खिलाफ रेसिस्ट (नस्लीय) टिप्पणी करने का आरोप लगा है। इसको लेकर सोशल मीडिया में उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है, जिसके बाद राघव ने एक वीडियो जारी करके अपना स्पष्टीकरण दिया है।
This is what happened actually @ColorsTV #raghavjuyal #RaghavJuyal pic.twitter.com/sGUz6PlVOx
— Raghav Juyal (@TheRaghav_Juyal) November 16, 2021
राघव के कमेंट को लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने भी ट्वीट किया और इसे शर्मनाक बताया। सवाल यह है कि पूरी जानकारी के बगैर किसी को कुछ भी कह देना कहां तक सही है। सोशल मीडिया में पिछले दिनों शो की एक क्लिप वायरल हो गयी थी, जिसमें राघव जुयाल गुवाहाटी असम की कंटेस्टेंट गुंजन सक्सेना को स्टेज परफॉर्मेंस के लिए बुलाते वक्त अजीब लहजे में बोलते हैं।
जिसे वो जिबरिश चाइनीज कहते हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद राघव पर रेसिस्ट कमेंट करने के आरोप लगने लगे और उनकी ट्रोलिंग होने लगी। लेकिन, राघव ने जो वीडियो जारी किया है। उसमें साफ है कि उन्होंने किसी तरह की टिप्पणी नहीं की है। बल्कि बच्ची के साथ बातचीत के दौरान मजाकिया हलजे में शो के जज धर्मेश का मजाक उड़ा रहे हैं।
राघव को सोशल मीडिया में जहां कुछ लोगों ने ट्रोल किया। वहीं, बड़ी संख्या में लोगों ने राघव को समर्थन भी किया है। लोगों ने ट्रोल करने वालों को आड़े हाथों लिया है। लोगों का कहना है कि किसी को ऐसे ही सोशल मीडिया में ट्रोल करना सही नहीं है। इसमें राजनीति को बेमतलब में घुसाड़ा जा रहा है।