देहरादून: उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 28 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। 19 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 141 हो गई है। जबकि, सोमवार को प्रदेश में 132 एक्टिव मरीज थे।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, मंगलवार को 11615 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।देहरादून में आठ, चंपावत और टिहरी में दो-दो, पौड़ी में सात और नैनीताल में नौ संक्रमित मरीज मिले हैं।
आठ जिलों अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, हरिद्वार, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, ऊधमसिंह नगर और उत्तरकाशी में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है। देहरादून में आठ, चंपावत और टिहरी में दो-दो, पौड़ी में सात और नैनीताल में नौ संक्रमित मरीज मिले हैं।