देहरादून: मुख्य सचिव एसएस संधू ने बीते कल शिक्षा विभाग की समीक्षा की थी। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को शिक्षा के स्तर में सुधार समेत कई अन्य क्षेत्रों में सुधार के निर्देश दिए थे। उनमें एक प्रस्ताव यह भी था, महाविद्यालय की छात्राओं को घर से कॉलेज और कॉलेज से मुफ्एत सफर करने का भी शामिल था। उन्होंने उच्च शिक्षा निदेशक को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए थे।
अगर सरकार इस पर फैसला लेती है तो इसका लाभ प्रदेश के महाविद्यालयों की 63 हजार से अधिक छात्राओं को मिलेगा। रोडवेज बसों में घर से महाविद्यालय तक आने जाने में मुफ्त सफर का तोहफा मिल सकता है। इसके अलावा छात्रों को भी बस किराये में कुछ छूट दिए जाने का प्रस्तवा भी तैयार करने को कहा गया है।
उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. पीके पाठब ने बताया कि मुख्य सचिव ने बैठक में महाविद्यालयों की छात्राओं को घर से महाविद्यालय तक आने जाने के लिए रोडवेज बसों में मुफ्त सफर एवं छात्रों को कुछ छूट दिए जाने के लिए प्रस्ताव तैयार करने को कहा है। कई स्थानों पर रोडवेज बसें नहीं हैं। ऐसे में छात्र-छात्राओं को किराए में सब्सिडी दिए जाने पर भी विचार किया जा रहा है।