देहरादून: इधर, राजधानी देहरादून में यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है। उधर, विधायक जनसंपर्क में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग केवल दलाली करना जानते हैं। विधायक ने कहा कि विकास के नाम पर वोट मांग रहे हैं। अपने कार्यकाल में विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव के लिए काम किया है, जो थोड़ी-बहुत कमी रह गई है। उसे जनता के आशीर्वाद उन कामों को भी पूरा कर देंगे।
केदार सिंह रावत ने पहाड़ समाचार से कहा कि कुछ लोग बेवहज किसी के कहने पर उनका विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विरोध और दलाली करने से जनता का आशीर्वाद नहीं मिलता है। काम करने और जनता के बीच रहने से ही जनता का आशीवार्द मिलता है।
उन्होंने हालांकि साफतौर पर नहीं किया, लेकिन सोशल मीडिया में चल रही चर्चाओं की मानें तो यह सब भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर चौहान के कहने पर हो रहा है। उन्हीं के इशारे पर पिछले दिनों कुछ लोगों ने पूर्व सीएम निशंक को भी केदार रावत के खिलाफ एक लेटर लिखा था।