सोशल मीडिया में एक ओडियो वायरल हो रहा है। अमित रावत नाम का एक युवक महिला को फोन पर धमकी दे रहा है। वो कह रहा है कि मैं हरक सिंह रावत का चेला हूं। तुम जानती नहीं हो…मैं कौन हूं। एक दो लोगों को मार भी देंगे तो हमें कोई फर्क नहीं पड़ता। डीएम, एसपी, एसडीएम सब जानते हैं मुझे। हरक सिंह का चेला हूं पक्का वाला…। केदारनाथ दिखा दूंगा तूम्हें…इसी दुनिया में। ओडियो सुनें…
अमित रावत नाम का एक बंदा महिला को जान से मारने की खुली धमकी दे रहा है। महिला चैबट्टाखाल तहसील में राजस्व निरीक्षक बताई जा रही हैं। बहरहाल महिला कौन हैं या कौन नहीं…। इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता। फर्क इस बात से पड़ता है कि धमकी देने वाला महिला से जबरन अपना काम कराने के लिए धमका रहा है। काम नहीं करने पर परिवार के लोगों को मारने की धमकी भी दे रहा है।
सबसे बड़ी बात ये है कि वो महिला को डीएम, एसपी से लेकर एसडीएम और एसडीएम के नाम को भी घसीट रहा है। बड़े रौबीले अंदाज में कह रहा है कि तुम जानते नहीं मुझे। हरक सिंह का चेला हूं। पक्का वाला। एक-दो लोगों को मारने में देर नहीं लगती हमें। अमित रावत नाम है मैरा…। हालांकि इसबी सत्यता क्या है ? इसको लेकर अभी मामला साफ नहीं है, लेकिन इतना साफ है मामला की गंभीरता से जाचं की जानी चाहिए।
वन मंत्री हरकर सिंह रावत को भी मामले में साफ करना चाहिए कि महिला को धमकाने वाला क्य वास्तव में उनका चेला है या नहीं। अमित रावत नाम का शख्स खुलेआम महिला को धमका रहा है और कह रहा है कि हरक सिंह का खास है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मंत्री के नाम किस तरह गलत कामों के लिए यूज किय जा रहा है।