उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। रविवार देर रात को एम्स ऋषिकेश में चार और लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है, जिनमें से तीन लोग प्रवासी उत्तराखंडी हैं। प्रवासियों के आने के बाद से ही कोरोना के मामलों ने तेजी पकड़ी है, जिससे स्वास्थ्य विभाग और सरकार की चिंताएं बढ़ गई हैं।
एम्स ऋषिकेश की ओर सेे जाारी अपडेट में बताया गया है कि कोविड पॉजिटिव चार अन्य मामले सामने आए हैं। जिनमें से एक गुमानीवाला, ऋषिकेश निवासी 75 वर्षीय बुज़ुर्ग हैं, जो एम्स में 20 मई से भर्ती हैं। जबकि तीन अन्य व्यक्ति जो कि प्रवासी हैं और 21 मई को मुंबई से ऋषिकेश आए थे। उसी दिन उनका एम्स में सैंपल लिया गया था तथा तीनों सीमा डेंटल कॉलेज ऋषिकेश में क्वारेंटिन थे। इनमें से दो व्यक्ति गौहरीमाफी, रायवाला के और एक तलाई थानों के निवासी हैं। इनकी उम्र 30, 22 व 32 वर्ष है।