देहरादून: धामी सरकार लगातार शासन में बदलाव कर रही है। एक के बाद एक कई अधिकारियों को बदला जा चुका है। हालांकि, ऐसा क्यों किया जा रहा है, यह फिलहाल साफ नहीं है। देहरादून के डीएम और एसएसपी को हटाए जाने को लेकर आदेश में कहा गया है कि आपको जनहित को ध्यान में रखते हुए बाध्य प्रतीक्षा में रखा गया है। देहरादून का एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर को बनाया गया है।
यह भी पढ़ें – उत्तराखंड: कांवड़ यात्रा पर मंडरा रहा आतंकी खतरा, अलर्ट के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा
यह भी पढ़ें – उत्तराखंड: दोस्तों के साथ घूमने गया था 16 साल का रोहित, डूबने से मौत
यह भी पढ़ें – उत्तराखंड: कांवड़ यात्रा पर मंडरा रहा आतंकी खतरा, अलर्ट के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा
देहरादून जिला अधिकारी पद से डॉ. आर राजेश कुमार हटाए गए हैं साथ ही अपर सचिव सोनिका को देहरादून जिलाधिकारी की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, देहरादून के एसएसपी जन्मेजय खंडूरी को एसएसपी से हटाकर पुलिस उपमहानिरीक्षक, पीएसी की दी गई जिम्मेदारी। दिलीप सिंह कुंवर को देहरादून का एसएसपी बनाया गया है। उत्तराखंड शासन ने आदेश जारी कर दिया है।