कोटद्वार : कोटद्वार के गोविंद नगर से पिछले तीन दिन से तीन किशोर लापता चल रहे थे। तब से ही पुलिस तीनों कि तलाश कर रही थी। लेकिन, तीनों का कुछ पता नहीं चल पाया था। आज पुलिस ने सोमवार को खोह नदी में बरामद किए हैं।
सोमवार सुबह करीब 5:00 बजे वन विभाग से मिली सूचना मिलने के बाद पुलिस मौक पर पहुंची। पुलिस ने कोटद्वार दूगड्डा मार्ग पर कोटद्वार से करीब छह किलोमीटर आगे खोह नदी के तट पर तीनों युवकों के शव बरामद किए।
उत्तराखंड : डबल मर्डर से सनसनी, पत्नी ने पति को मार डाला, बेटे ने मां को उतरा मौत के घाट
वहीँ, पुलिया के नीचे से उनकी स्कूटी भी बरामद की। माना जा रहा है कि कोटद्वार दुगड्डा मार्ग पर स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गई होगी और तीनों युवक स्कूटी समेत पुल से नीचे जा गिरे। 10 सितंबर को हुई बारिश से स्कूटी भी पुल के ठीक नीचे आ गई होगी और तीनों युवकों के शव नदी के तेज बहाव में मौके से करीब 100 मीटर दूर रह गए।