हरिद्वार: हरिद्वार में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। सिडकुल स्थित फैक्ट्री में करीब 160 मामले सामने आये हैं। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन, सूत्रों की मानें तो आज सुबह की फैक्ट्री में करीब 99 मामले सामने आए थे। जबकि शाम को आई रिपोर्ट में 50 के करीब और कोरोना पाॅजिटिव मिले हैं। जिसके बाद हरिद्वार में हड़कंप मचा हुआ है। हरिद्वार जिले में पिछले 48 घंटे में ही 220 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है।
इससे पहले भी कोरोना के कई मामले सामने आ चुके हैं। हिन्दूस्तान यूनीलीवर में कोरोना का महाविस्फोट हुआ है। लगातार सामने आ रहे कोरोना मामलों ने सरकार की भी चिंता बढ़ा दी है। हरिद्वार में जिस तरह से मामले सामने आए हैं, उससे सिडकुल को पूरी तरह सील भी करना पड़ सकता है। साथ उन इलाकों में भी खतरा बढ़ गया है, जिन जगहों पर ये लोग किराए पर रहते हैं।