देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आज के बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में फिर 447 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 243 संक्रमित लोगों को उपचार के बाद ठीक होकर डिस्चार्ज किया गया। वहीं रिकवरी रेट 68.71 फीसदी है। वहीं अब भी 14,785 सैम्पल की रिपोर्ट आनी बाकी है, पर्याप्त लैब नहीं होने के चलते पेंडिंग सैंपल का आंकड़ा भी बढ़ता ही जा रहा है।
आज अल्मोड़ा में 14, बागेश्वर में 2, चमोली में 5, चम्पावत में 9, देहरादून 95, हरिद्वार 101, नैनीताल 50, पौड़ी में 11, पिथौरागढ़ के 6, रूद्रप्रयाग में 1, टिहरी में 6, उधमसिंहनगर में 106 और उत्तरकाशी में 41 नये मामले सामने आये हैं।
इसके बाद प्रदेश में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 14,083 तक जा पहुंचा है। इनमे से 9,676 ठीक हो चुके हैं। जबकि, 192 लोगों की मौत हो चुकी है। 51 कोरोना संक्रमित प्रदेश से बाहर जा चुके हैं। अब 4,164 सक्रिय संक्रमित हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है।
Check Also
उत्तराखंड: 1842 में बना, 182 साल बाद बदला उत्तराखंड के इस फेमस गार्डन का नाम, ये है नई पहचान
मसूरी : नाम बदलने का सिलसिला जारी है। सरकार हर उस चीज का नाम बदलना …