देहरादून: केंद्र सरकार की ओर से अनलाॅक-4 की गाइडलाइन जारी होने के बाद उत्तराखंड सरकार भी गाइडलाइन जारी कर चुकी है। केंद्र ने देशभर के कोविड-19 लोडेड जिलों की सूची जारी की है। केंद्र के नियमों के अनुसार उत्तराखंड में इन जिलो से आने वाले लोगों को भी क्वारंटीन होना पड़ेगा।
कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने भी हाई लोड वाले देश के 33 जिलों की संशोधित सूची जारी की है। इन जिलों से आने वाले लोगों को 7 दिन के लिए संस्थागत और 7 दिन होम क्वारंटीन रहना होगा। सरकार की ओर से जारी लिस्ट में अहमदाबाद के नाम दो बार लिखा गया है, जिसके चलते जिलों की संख्या 35 प्रकाशित हुई है, जिसकी वास्तविक संख्या 33 ही है।