देहरादून : आखिरकार जिस बात का डर था, वही हुआ। दिल्ली, कानपुर और लखनऊ से लौटे निकले जमाती उत्तराखंड के लिए कोरोना बम साबित हुए। जमात में शामिल होकर लौटे हल्द्वानी के तीन लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग और पुलिस अब इनके संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटाने में लग गई है। उत्तराखंड में अब कोरोना के 10 मामले हो गए हैं। हालांकि अच्छी बात यह है कि दुगड्डा के युवक और अफसरों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
उत्तराखंड में एक साथ को कोरोना वायरस संक्रमण के तीन और मामले सामने आने हड़कंप मच गया। ये तीनों संक्रमित मरीज हल्द्वानी के हैं। तीनों ही रामपुर जमात में शामिल होकर आए थे। एक दिन पहले रुद्रपुर पुलिस ने इनको पकड़कर 10 अन्य के साथ पंतनगर विवि के क्वारंटीन सेंटर में रखा था।
दो दिन पहले कोरोना संक्रमण के संदिग्ध लक्षण दिखाई देने पर ऊधमसिंह नगर जिला अस्पताल से सैंपल जांच के लिए भेजे थे। मेडिकल कालेज हल्द्वानी से आई जांच रिपोर्ट में तीन मरीजों में कोरोना संक्रमण पॉजिटिव मिला है। पुलिस ने बुधवार को उत्तराखंड की सीमा पार कर रहे 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया किया था।
जानकारी के अनुसार तीनों संक्रमित 15 दिनों से राज्य में घूम रहे थे। रुद्रपुर में पुलिस ने इनको पकड़ा था। कुमाऊं में पहली बार कोरोना संक्रमण के तीन मामले ऊधमसिंह नगर में हल्द्वानी के मरीजों में सामने आए हैं। इससे पहले देहरादून में छह, पौड़ी के कोटद्वार में एक कोरोना संक्रमित मरीज पाया गया था।