बिना इंटरनेट WhatsApp ठप हो जाता है। इस बीच अगर आपको फोटो और वीडियो को ट्रांसफर करना हो तो आप नहीं कर पाते हैं। इस समस्या से निपटने के लिए WhatsApp की ओर से एक नया फीचर लान्च किया जा सकता है। इसकी मदद से यूजर्स बिना इंटरनेट फोटो और वीडियो शेयर कर पाएंगे।
यह WhatsApp का एक स्टैंडअलोन फीचर होगा, जो यूजर्स को लोकल नेटवर्क की मदद से फाइल्स, फोटो और वीडियो शेयर करने का ऑप्शन देता है। इसमें इंटरनेट को बायपास किया जाता है। WABetaInfo रिपोर्ट की मानें, तो जल्द ही लोकल फाइल शेयरिंग फीचर को बंद किया जा सकता है। इसकी मदद से यूजर्स कई तरह की फाइल जैसे फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट को शेयर कर पाएंगे। इसके लिए यूजर्स को Nearby फीचर की जरूरत होगी। इस फीचर के ऑन करके के बाद बिना इंटरनेट फाइल ट्रांसफर कर पाएंगे।
WhatsApp पर नहीं पढ़ पाते हैं जरूरी मैसेज तो अब छोड़ दें टेंशन
WhatsApp एक नए फीचर कॉन्टैक्ट नोट फीचर को टेस्ट कर रहा है। इसमें यूजर्स को पसंदीदा कॉन्टैक्ट को अटैच करने की सुविधा मिलेगी, जिससे आप किसी भी कॉन्टैक्ट को आसानी से सर्च कर पाएंगे। WABetaInfo बीटा टेस्ट के दौरान देखा गया है कि नया फीचर यूजर्स को उन मित्रों, परिवार और सहकर्मियों से जुड़ने का एक आसान तरीका देता है, जो हाल ही में एक्टिव और ऑनलाइन थे।
WhatsApp की मानें, तो इस फीचर की मदद से एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड फाइल को साझा किया जा सकेगा। इससे यूजर्स को प्राइवेसी के मामले में किसी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है। यह फंक्शन मोबाइल ऐप और व्हाट्सएप वेब दोनों के लिए होगा।