-
युवा अफसर कैप्टन बृजेश थापा, नायक डी. राजेश, सिपाही बिजेंद्र और अजय सिंह शहीद.
जम्मू-कश्मीर: डोडा मुख्यालय से करीब तीस किलोमीटर दूर जंगल देसा इलाके में भारतीय सेना के युवा अफसर कैप्टन बृजेश थापा और नायक डी. राजेश, सिपाही बिजेंद्र व अजय सिंह शहीद हो गए। आतंकियों की तलाश में सोमवार को अभियान शुरू हुआ था।
सेना, पुलिस और CRPF के जवान आतंकियों की तलाश
सेना, पुलिस और CRPF के जवान आतंकियों की तलाश में इलाके को खंगाल रहे थे। इसी दौरान शाम साढ़े सात बजे के करीब आतंकियों ने ऊंचाई से फायर करना शुरू कर दिया, जिसका सेना के जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। आतंकियों ने ऊंचाई का लाभ उठकार जवानों को निशाना बनाया। इसके बाद अतिरिक्त बल को भी मौके पर बुलाया गया। रात में एक बार फिर आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई।
मानसून के सीजन में ये इलाका धुंध से घिरा रहता
मानसून के सीजन में ये इलाका धुंध से घिरा रहता है। इस चुनौती के साथ बहादुर सेना के जवान आतंकियों से लोहा लेते रहे। साथ ही आतंकी ऊंची जगह पर छिपे हुए थे और सेना के जवान नीचे से ऊपर की ओर बढ़ते हुए दहशतगर्दों का मुकाबला कर रहे थे। इस दौरान अफसर और तीन जवान घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकी घने जंगल में भाग निकले।
ये हुए शहीद
कैप्टन बृजेश थापा, दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल
नायक डी राजेश, आंध्र प्रदेश
सिपाही बिजेंद्र, झुंझुनूं, राजस्थान
सिपाही अजय सिंह, झुंझुनूं, राजस्थान
बीते दो महीनों में आतंकी वारदातें
जून 09- रियासी में बस आतंकी हमला, दस नागरिक मारे गए, पचास करीब घायल
जून 11- कठुआ के सैडा सोहल में आतंकी हमला, एक सीआरपीएफ जवान शहीद, दो पाकिस्तानी आतंकी ढेर.
जून 11- डोडा की तहसील भद्रवाह के छत्रगलां में एक एसपीओर सहित पांच जवान घायल.
जून 12-डोडा के गंडोह में आतंकियों के साथ मुठभेड़, पुलिस कर्मी घायल.
जून 26-डोडा के गंडोह में मुठभेड़, तीन आतंकवादियों का खात्मा.
जुलाई 08-कठुआ के बदनोता में आतंकी हमला, पांच जवान बलिदान, पांच घायल.
जुलाई 09-डोडा के भद्रवाह में मुठभेड़, भाग निकले आतंकी.
जुलाई 15-डोडा के देसा में मुठभेड़, एक कैप्टन सहित चार जवान घायल.