देहरादून: मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की ओर से चम्पावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर के साथ पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा जिले में भारी से भारी बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही प्रदेश के दूसरे जिलों में भी तेज बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है।
मौसम विभाग ने सलाह दी है कि बारिश के दौरान जरूरी ना हो तो यात्रा करने से बचें। भूस्खलन और संवेदनशील इलाकों में दिन के साथ रात के समय भी अधिक सतर्कता बरतने को कहा गया है।
मौसम विभाग की चेतावनी के तीन जिलों में सभी आंगनबाड़ी केंद्र और विद्यालय बंद रहेंगे। राजधानी देहरादून, चंपावत और पिथौरागढ़ में भी स्कूल बंद रहेंगे। अधिकारियों को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।