पौड़ी: पौड़ी जिले के पोखड़ा ब्लाक का सिलेथ गांव कोरोना हॉटस्पॉट बन गया है। गांव के 50 और लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हंै। शनिवार को भी इसी गांव में 39 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी। गांव के अब तक 89 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। पोखड़ा ब्लॉक के नोडल अधिकारी डॉ. मंयक ने बताया कि सिलेथ गांव में अब तक 267 लोगों के सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे गये हैं।
इनमें से 89 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी पॉजिटिव मरीजों को होम आइसोलेट कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि गांव के सभी लोगों को शासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन कराया जा रहा है। गांव को सील किया गया है। सभी कोरोना मरीजों की लगातार निगरानी की जा रही है।