Wednesday , 5 February 2025
Breaking News

लापता कॉमेडियन Sunil Pal को पुलिस ने खोज निकाला, ऐसे हुए थे गायब?

कॉमेडियन और अभिनेता एक्टर सुनील पाल (Sunil Pal) बीते 24 घंटों से लापता थे। बीते दिन यानी मंगलवार को उनकी पत्नी ने उनके गुमशुदा होने की रिपोर्ट (Sunil Pal Went Missing) दर्ज कराई थी। मुंबई के सांताक्रूज पुलिस स्टेशन जाकर उन्होंने बताया कि उनका सनील से कोई कॉन्टैक्ट नहीं हो रहा है। इसके शिकायत के बाद अब पुलिस ने सुनील को ढूंढ लिया है।

बता दें कि सुनील पाल की पत्नी ने पुलिस को बताया कि कॉमेडियन मुंबई से बाहर एक शो के लिए गए थे। बता दें कि सुनील ने तीन दिसंबर को घर लौटने की बात कही थी। हालांकि वो घर नहीं आए। साथ ही उनसे कॉन्टैक्ट भी नहीं हो पा रहा है। जिसके बाद उनकी पत्नी ने पुलिस की मदद ली। शिकायत दर्ज किए बगैर ही पुलिस जांच में जुट गई। ऐसे में अब पुलिस ने सुनील का पता लगा लिया।

कहां गायब थे सुनील पाल? (Sunil Pal Went Missing)

बता दें कि पुलिस ने सनील पाल को खोजना शुरू किया। साथ ही उनके करीबी दोस्तों से भी उनके बारे में पूछताछ की। जिसके बाद वो सुनील से कॉन्टैक्ट कराने में कामयाब हो गए। दरअसल कॉमेडियन का फोन खराब हो गया था। जिसके चलते उनसे कॉन्टैक्ट नहीं हो पा रहा था। सुनील पाल ने बताया कि वो चार दिसंबर यानी की आज मुंबई लौटेंगे।

फिल्मों में भी काम कर चुके है सुनील पाल

सुनील पाल एक बेहतरीब कॉमेडियन है। साल 2005 में उन्होंने द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज शो जीता था। जिसके बाद उन्हें खूब शोहरत हासिल हुई। इसके अलावा सुनील फिल्मों में भी काम कर चुके है।

जिसमें फिर हेरा फेरी, हम तुम आदि फिल्में शामिल है। इसके अलावा वो डायरेक्टिंग में भी हाथ अजमा चुके है। उन्होंने क कॉमेडी फिल्म ‘भावनाओं को समझो’ को डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में कई दिग्गज कॉमेडियन नजर आए थे। जिसमें जॉनी लीवर, कपिल शर्मा, राजू श्रीवास्तव,सुदेश लहरी, सिराज खान आदि शामिल थे।

About AdminIndia

Check Also

Uttarakhand Budget Session 2025-26 : 18 से 24 फरवरी तक देहरादून में होगा बजट सत्र

उत्तराखंड का बजट सत्र 2025-26 देहरादून में 18 से 24 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। …

error: Content is protected !!