Thursday , 12 December 2024
Breaking News

अच्छी खबर: निगम और निकाय कर्मियों को मिलेगा बोनस व बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता

देहरादून: प्रदेश सरकार ने निगम कर्मचारियों की मांग को पूरा कर दिया है। इस क्रम में शासन ने सातवां वेतनमान प्राप्त कर रहे सार्वजनिक उपक्रम व निगम कर्मियों को तीन प्रतिशत महंगाई भत्ता देने के आदेश जारी कर दिए हैं। अब इन्हें 53 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाएगा। एक अन्य आदेश में सरकार ने सार्वजनिक निकाय व उपक्रमों में तैनात कार्मिकों को वर्ष 2023-24 का तदर्थ बोनस भी अनुमन्य कर दिया है। इससे निगमों व सार्वजनिक उपक्रमों के लगभग 40 हजार कर्मचारी लाभान्वित होंगे।

प्रदेश के सार्वजनिक उद्यमों व निगमों से जुड़े कर्मचारी राज्य कर्मचारियों की भांति ही बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता व तदर्थ बोनस देने की मांग कर रहे थे। इस संबंध में कर्मचारी संगठनों की सरकार से वार्ता भी हुई।

इस कड़ी में गुरुवार को सचिव औद्योगिक विकास विनय शंकर पांडेय की ओर से जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि सातवां वेतनमान प्राप्त कर रहे राज्य कर्मचारियों के लिए 29 अक्टूबर को महंगाई भत्ता बढ़ाने संबंधी आदेश जारी किए गए। इसी कड़ी में सार्वजनिक उपक्रम व निगमों में सातवां वेतनमान प्राप्त कर रहे कार्मिकों को भी अब बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता दिया जाएगा। सभी निगम, उपक्रम व स्वायत्तशासी संस्था अपनी वित्तीय स्थिति का आकलन करते हुए प्रकरण को बोर्ड बैठक से अनुमोदित कराकर महंगाई भत्ता देने की कार्यवाही करेंगे।

एक अन्य आदेश में सचिव औद्योगिक विकास ने सार्वजनिक, उपक्रम व निकायों में कार्यरत कार्मिकों को तदर्थ बोनस जारी करने का आदेश दिए हैं। इसमें स्पष्ट किया गया है कि जिन उपक्रमों, निकाय व निगमों में अक्टूबर 2024 को वर्ष 2023-24 के लिए तदर्थ बोनस जारी करने का आदेश नहीं हुआ है, वहां यह बोनस दिया जाएगा। यद्यपि ऐसे निकाय, उपक्रम व स्वायत्तशासी संस्था अपनी वित्तीय स्थिति का आकलन करते हुए इसे स्वीकृत करने की कार्यवाही करेंगे।

About AdminIndia

Check Also

उत्तराखंड: IAS और PCS के बाद अब IPS अधिकारियों के भी तबादले, इनको मिली ये जिम्मेदारी

देहरादून: IAS और PCS के तबादलों के बाद शासन ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल …

error: Content is protected !!