हरिद्वार: सिडकुल क्षेत्र में एक युवती को गोली मारने वाला उसका प्रेमी ही निकला। शुरुआती जांच में सामने आया है कि गर्लफ्रेंड करीब दो महीने से उससे बात नहीं कर रही थी। इससे प्रेमी ने गुस्से में था और उसने उसे गोली मार दी। युवती की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने उसके पिता की ओर से आरोपी प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एक पुलिस आरोपी की तलाश में है।
मामला सिडकुल के रोशनाबाद का है। यह घटना मंगलवार देर रात की है, एक युवक ने घर में घुसकर युवती के सीने में गोली मार दी थी। युवती मूल रूप से मंडावर जिला बिजनौर की निवासी है और अपनी बड़ी बहन के साथ रोशनाबाद में रहकर सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करती आ रही थी। गोली मारने वाले युवक की पहचान अतुल निवासी नजीबाबाद बिजनौर के रूप में हुई थी।
बेटी को गोली मारने की सूचना पर देर रात हरिद्वार पहुंचे स्वजनों ने पुलिस को बताया कि आरोपित अतुल से उनकी बेटी का काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कुछ दिन पहले युवती को उसकी मां ने अतुल से बातचीत करने से मना कर दिया था। इससे नाराज होकर अतुल मंगलवार देर रात तमंचा लेकर पहुंचा और गोली मारकर फरार हो गया।
एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि अतुल ने कई साल से रोशनाबाद क्षेत्र में अपना सैलून खोला हुआ था। उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एक टीम आरोपित की तलाश में जुटी है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बताया कि युवती की हालत नाजुक बनी हुई है।