उत्तरकाशी : जनपद उत्तरकाशी के गंगनाणी (बड़कोट) में आज बाबा बौखनाग के पावन आशीर्वाद एवं सानिध्य में बसंत मेला 2025 (कुंड की जातर) का भव्य शुभारंभ हुआ। यह ऐतिहासिक एवं पौराणिक मेला क्षेत्रवासियों की धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक विरासत और परंपराओं का प्रतीक माना जाता है।
श्रद्धालु एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे
मेले के उद्घाटन अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। भव्य शोभायात्रा, परंपरागत वाद्ययंत्रों की ध्वनि और बाबा बौखनाग के आगमन ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। मेले के दौरान बाबा बौखनाग के दर्शन एवं पूजा-अर्चना के बाद बाबा में मेले का शुभारम्भ किया।
सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व
यह मेला न केवल धार्मिक भावनाओं से जुड़ा है, बल्कि उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को भी सहेजने का कार्य करता है। मेले में क्षेत्रीय लोकनृत्य, गीत-संगीत, पारंपरिक झांकियां और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहेंगे। स्थानीय कारीगरों एवं व्यापारियों के लिए भी यह मेला एक सुनहरा अवसर है, जहां वे अपने हस्तशिल्प एवं पारंपरिक वस्त्रों का प्रदर्शन कर सकेंगे।
श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं
इस पावन अवसर पर क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं देते हुए निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष और वर्तमान प्रशासक दीपक बिजल्वाण ने कहा, “ईष्ट देवी-देवताओं का आशीर्वाद सभी पर बना रहे, सभी के मनोरथ पूर्ण हों। बाबा बौखनाग की कृपा से समस्त क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि एवं उन्नति हो। सभी श्रद्धालुजनों का स्नेह और समर्थन बनाए रखने हेतु हार्दिक आभार।”