उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने समीक्षा अधिकारी (RO) / सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) परीक्षा-2023 के मुख्य परीक्षा परिणाम की घोषणा कर दी है। विज्ञापन संख्या-A-1/E-3/DR(RO/ARO)/2023 के तहत 26 एवं 27 अक्टूबर 2024 को आयोजित मुख्य परीक्षा (वस्तुनिष्ठ एवं परंपरागत प्रकृति) का परिणाम 30 जनवरी 2025 को जारी किया गया। इस परीक्षा में कुल 735 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है।
ऑनलाइन वरीयता भरने की प्रक्रिया
मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को विभागवार ऑनलाइन वरीयता (Online Preference) भरनी होगी। यह प्रक्रिया 14 फरवरी 2025 से 06 मार्च 2025 तक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर उपलब्ध होगी। यह वरीयता भरना अनिवार्य है और एक बार भरने के बाद इसमें कोई परिवर्तन नहीं किया जा सकेगा।
हिन्दी एवं अंग्रेजी टंकण परीक्षा और कंप्यूटर ज्ञान परीक्षा
सफल अभ्यर्थियों के लिए हिन्दी टंकण (अनिवार्य), अंग्रेजी टंकण (वैकल्पिक) और कंप्यूटर का आधारभूत ज्ञान परीक्षा (अर्हकारी प्रकृति) का आयोजन 24 फरवरी 2025 से 06 मार्च 2025 तक किया जाएगा। परीक्षा ज्ञानोदय लैब, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार में प्रातः 10:00 बजे से शुरू होगी।
अभिलेख सत्यापन (Document Verification)
अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन उत्तराखंड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार में अपराह्न 01:30 बजे से किया जाएगा। सत्यापन के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों को आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड करके दो सेट में प्रस्तुत करना आवश्यक होगा:
- ऑनलाइन आवेदन पत्र
- विस्तृत आवेदन पत्र (Detailed Application Form – प्रपत्र संख्या-02)
- प्रमाणीकरण-पत्रक (Attestation Form – प्रपत्र संख्या-03)
- देशना-पत्रक (Index Card – प्रपत्र संख्या-04)
- चेकलिस्ट (Check List)
- पासपोर्ट साइज के दो स्वप्रमाणित नवीनतम फोटो
- विभागवार ऑनलाइन वरीयता की प्रति
नोट: सत्यापन के दिन उपस्थित न होने वाले अभ्यर्थियों को अंतिम चयन सूची में शामिल नहीं किया जाएगा।
दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए विशेष निर्देश
जिन दिव्यांग अभ्यर्थियों ने श्रुतलेखक (Scribe) की मांग की है, उन्हें 15 फरवरी 2025 तक आवश्यक दस्तावेज डाक या ईमेल (soexamthree@gmail.com) के माध्यम से आयोग को भेजने होंगे।
प्रवेश पत्र (Admit Card) डाउनलोड करें
अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र (Admit Card) 14 फरवरी 2025 से आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in अथवा ukpsc.net.in से डाउनलोड कर सकते हैं। डाक के माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं भेजे जाएंगे।
अन्य महत्वपूर्ण निर्देश
- परीक्षा स्थल पर मोबाइल फोन, कैमरा और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण प्रतिबंधित हैं।
- अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने से एक घंटे पहले, यानी प्रातः 09:00 बजे परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य होगा।
- आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध महत्वपूर्ण निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उनका अनुपालन करें।
आधिकारिक अधिसूचना के लिए आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाएं।