उत्तरकाशी: नगर पालिका अध्यक्ष विनोद डोभाल को बड़ी राहत मिली है। एक युवक पर जानलेवा हमला करने के मामले में जेल भेजे गए डोभाल को आज कोर्ट से जमानत मिल गई।
मामले की सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष ने उनकी जमानत याचिका दायर की, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया। इसके बाद कोर्ट ने डोभाल को जमानत दे दी।
इस मामले ने स्थानीय राजनीति में हलचल मचा दी थी। अब जमानत मिलने के बाद समर्थकों ने इसे न्याय की जीत बताया, जबकि विरोधी पक्ष अब भी सवाल उठा रहा है। यह मामला उस वक्त चर्चा में आया था जब एक युवक पर हमले की घटना के बाद पुलिस ने डोभाल को गिरफ्तार कर लिया था।