देहरादूनः कोरोना महामारी के कारण लाॅकडाउन होने के बाद अब तक स्कूल काॅलेज बंद हैं। राज्य में 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए स्कूल परीक्षाओं की तैयारी को देखते हुए पहले ही खोल दिए गए थे, लेकिन बाकी कक्षाओं के लिए स्कूल अब भी बंद हैं। अब सरकार फिर से स्कूल खोलने की योजना पर काम कर रही है। यूपी और देश के कुछ दूसरे राज्यों में स्कूल खोलने का फैसला पहले ही लिया जा चुका है।
उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने विभाग की बैठक ली। शिक्षा विभाग स्कूल खोलने को लेकर तैयार है। प्रदेश में कक्षा 6 से 11 तक के स्टूडेंट्स के लिए स्कूल एक फरवरी से खोले जा सकते हैं। इसको लेकर स्कूलों में तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।
हालांकि स्कूलों में कोरोना के नियमों का पालन करने की गाइडलाइन पहले से ही तय है। बावजूद, स्कूल खुलने के साथ ही फिर से संशोधित गाइडलाइन जारी की जा सकती है। इस तरह राज्य में स्कूल करीब 10 से 11 महीने बाद खुल पाएंगे।