देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना वैक्सीनेशन का काम जारी है। राज्य के 34 केंद्रों पर स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीनसीन लगाई जा रही है। स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगने के बाद फ्रंट लाइन पर काम करने वाले कोरोना योद्धाओं को वैक्सीन लगाई जाएगी। उसके बाद 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का भी टीकाकरण किया जाएगा।
पहले चरण में मिली वैक्सीन की डोज के बाद सरकार ने केंद्र से अतिरिक्त डोज की डिमांड की थी, जिसके बाद राज्य को 92500 कोविशील्ड वैक्सीन भेजी जा रही है। इनमें से 84560 वैक्सीन स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगी। 2330 वैक्सीन केंद्रीय स्वास्थ्य कर्मियों और 3100 वैक्सीन सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा को मिलेगी।
जिलेवार वैक्सीन का विवरण
जिला – वैक्सीन
अल्मोड़ा – 5500
बागेश्वर – 3000
चमोली – 2,000
देहरादून – 22,500
हरिद्वार – 15,000
नैनीताल – 9500
पौड़ी – 6000
पिथौरागढ़- 4500
रुद्रप्रयाग – 2000
टिहरी – 6000
ऊधमसिंह नगर -8500
उत्तरकाशी – 3500
कुल योग – 92500