नई दिल्ली : कोरोना को लेकर जारी लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म हो रहा है। कई राज्य के मंत्री इसे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। पंजाब और तेलंगाना ने तो लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया। लगभग सभी राज्य में लॉकडाउन बढ़ाने के पक्षधर हैं। आर्थिक गतिविधि ठप होने के कारण देश को भारी नुकसान हो रहा है जिसके लिए हर सेक्टर से वित्तीय पैकेज की मांग की जा रही है। इस बीच हेलीकॉप्टर मनी चर्चा में आया और ट्रेंड करने लगा।
यह है हेलीकॉप्टर मनी
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने रिजर्व बैंक से हेलिकॉप्टर मनी जारी करने की मांग की है। यह नॉन-रिफंडेबल होता है। पूरे विश्व में इन दिनों हेलिकॉप्टर मनी की चर्चा हो रही है। ऐसे में यह क्या होता है इसे समझने की कोशिश करते हैं। हेलिकॉप्टर मनी के तहत देश का सेंट्रल बैंक पहले बड़े पैमाने पर नोटों की छपाई करता है और सरकार को दे देता है। इस प्रोग्राम के तहत सरकार को यह पैसा सेंट्रल बैंक को रिफंड नहीं करना पड़ता है।
डिमांड में तेजी लाने का तरीका
अमेरिकन इकनॉमिस्ट मिल्टन फ्राइडमेन (Milton Friedman) ने इस प्रक्रिया को हेलिकॉप्टर मनी का नाम दिया था। जब इकॉनमी की हालत खराब हो जाती है तो सरकार सेंट्रल बैंक की मदद से मनी सप्लाई बढ़ा देती है जिससे मांग और महंगाई में तेजी आती है।