भारतीय नौसेना ने बड़े स्तर पर भर्ती अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत साढ़े 1100 से ज्यादा रिक्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है। नौसेना की ओर से ट्रेड्समैन मेट के 1159 पदों पर भर्ती शुरू की गई है। यह भर्ती सिविलियन एंट्रेंस टेस्ट INCET TMM 01/2021 के माध्यम से नौसेना की पूर्वी कमान, पश्चिमी कमान और दक्षिणी कमान में की जाएगी।
इन कमान में ग्रुप सी, गैर-राजपत्रित के रूप में वर्गीकृत ट्रेडमैन के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करना शुरू कर दिया है। भारतीय नौसेना ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पूर्वी, पश्चिमी और दक्षिणी नौसेना कमान में ट्रेड्समैन की 1159 रिक्तियों की घोषणा की है। भारतीय नौसेना ट्रेडमैन मेट भर्ती ऑनलाइन फॉर्म-2021 को 22 फरवरी, 2021 से उपलब्ध करा दिया गया है। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 07 मार्च, 2021 है।
नौ सेना ट्रेड्समैन मेट के पदों पर आवेदन के लिए जनरल और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 225 रुपए शुल्क निर्धारित है। जबकि एससी / एसटी / महिला और अन्य सभी श्रेणी महिला आवेदकों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है।
महत्वपूर्ण तिथियां
अधिसूचना रिलीज की तारीख : फरवरी 2021
ऑनलाइन आवेदन शुरू : 22 फरवरी, 2021
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 07 मार्च, 2021
शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 07 मार्च, 2021
श्रेणी अनुसार पद
पूर्वी नौसेना कमान- 710 पद
सामान्य 303
एससी 116
एसटी 57
ओबीसी 163
ईडब्ल्यूएस 71
पश्चिमी नौसेना कमान- 324 पद
सामान्य 133
एससी 48
एसटी 24
ओबीसी 87
ईडब्ल्यूएस 32
दक्षिणी नौसेना कमान- 125 पद
सामान्य 57
एससी 16
एसटी 02
ओबीसी 37
ईडब्ल्यूएस 13
कुल रिक्तियां 1159
शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा
उम्मीदवारों को भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड में हाई स्कूल (कक्षा 10) उत्तीर्ण होना चाहिए या किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान में आईटीआई प्रमाणपत्र। जबकि आवेदन के लिए आयु सीमा 07 मार्च, 2021 को न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए। जबकि अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्गों के आवेदकों को निर्धारित नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी। आधिकारिक अधिसूचना देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर देख सकते हैं।