देहरादून। शासन IAS और PCS अधिकारियों का तबादले किए हैं. 2 आईएएस के साथ 5 पीसीएस के की जिम्मेदारी में बदलाव किया गया है. IAS गौरव कुमार को CDO उत्तरकाशी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. आईएएस विशाल मिश्रा को नगर आयुक्त काशीपुर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. PCS प्रवेश चंद्र को रजिस्टर भूमि अर्जन पुनर्वासन और पुनर व्यवस्थापन प्राधिकरण की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है.
पीसीएस प्यारे लाल शाह को रजिस्टार भूमि पुनर्वासन और पुनर व्यवस्थापन का अतिरिक्त प्रभार हटाया गया. PCS हेमंत वर्मा को अपर जिलाधिकारी चमोली की जिम्मेदारी सौंपी गई है. पीसीएस चंद्र सिंह इमलाल को अपर जिलाधिकारी बागेश्वर बनाया गया है और पीसीएस परितोष वर्मा को उपायुक्त गन्ना का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।