देहरादून: कोरोना के साथ ब्लैक फंगस का डबल अटैक सबको डरा रहा है। ब्लैक फंगस के मामले देशभर केक साथ ही अब उत्तराखंड में सामने आ रहे हैं। हालांकि उत्तराखंड में पहले भी ब्लैक फंगस के मामले सामने आ चुके हैं। लेकिन, अधिकारिक रूप से दो पुष्ट और एक अपुष्म मामला सामने आने की बात एक मीडिया रिपोर्ट में कही गई है। हालांकि इसको लेकर अधिकारिक रूप से अब तक सरकार की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है।
UTTARAKHAND : हवा में मौजूद है जानलेवा ब्लैक फंगस, ये हैं इसके लक्षण
न्यूज़ हाईट पोर्टल की रिपोट के मुताबित राजधानी देहरादून के एक निजी अस्पताल में ब्लैक फंगस के मरीजा मरीज भर्ती किए गए हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि दो मरीजों में इसकी पुष्टी हो चुकी है, जबकि एक की रिपोर्ट आनी फिलहाल बाकी है। इससे पहले भी डाॅक्टरों के बयान सामने आए थे कि ब्लैक फंगस के मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग या सरकार की ओर से अधिकारिक बयान जारी किया गया है।