हरिद्वार: एलोपैथ को लेकर उठे विवाद के बीच बाबा रामदेव एक के बाद एक बयान दे रहे हैं। बाबा रामदेव का एक और बयान सामने आया है। उस बयान में बाबा रामदेव ने कहा कि उनको गिरफ्तार किसी का बाप नहीं करा सकता। उनके इस बयान के बाद मामला और बिगड़ता नजर आ रहा है। बाबा रामदेव के बचाव में आचार्य बालकृष्ण ने भी बयान जारी किया है। उन्होंन कहा कि बाबा ने कुछ गलत नहीं कहा है। बेवजह कोरोनिल की सफलता से बौखलाकर आयुर्वेद को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है।
स मामले में बाबा रामदेव ने अब एक और बड़ा बयान दे दिया है। उनका कहना है कि किसी का बाप भी रामदेव को गिरफ्तार नहीं करा सकता है। बता दें कि बुधवार को सोशल मीडिया पर इसी विवाद के चलते श्अरेस्ट बाबा रामदेवश् ट्रेंड कर रहा था। जिसके जवाब में रामदेव ने यह टिप्पणी दी।
इस दौरान उन्होंने आईएमए पर तंज कसते हुए कहा कि अरेस्ट तो उनका बाप नहीं कर सकता बाबा रामदेव को, लेकिन वह एक शोर मचा रहे हैं कि श्क्विक अरेस्ट स्वामी रामदेवश्। आगे उन्होंने कहा कि कभी कुछ चलाते हैं, कभी कुछ चलाते हैं। कभी ठग रामदेव, कभी महाठग रामदेव।