देहरादून: शिक्षा विभाग स्कूल खोलने की तैयारियों में जुट गया है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने विभाग की समीक्षा बैठक की और अधिकारियों से फीडबैक लेने के बाद स्कूल खोलने के निर्देश दिए हैं। शिक्षा मंत्री ने कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों को खोले जाने के निर्देश दिए हैं। हालांकि स्कूल केवल शिक्षकों के लिए खुलेंगे।
उत्तराखंड ब्रेकिंग: PM आवास पहुंचे अजय भट्ट, मोदी कैबिनेट में मिल सकती है जगह
फिलहाल छात्रों के लिए स्कूल नहीं खोले जाएंगे। शिक्षकों को ऑनलाइन पढ़ाई करानी होगी। माना जा रहा है कि शाम तक आदेश जारी हो जाएंगे। ऑनलाइन पढ़ाई के तहत गूगल से भी छात्रों को पढ़ाई का ऑप्शन दिया जाएगा। छात्रों के लिए स्कूल आने को लेकर शिक्षा मंत्री का कहना है कि इसको लेकर मुख्यमंत्री के साथ वार्ता कर फैसला लिया जाएगा।
उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर: डाॅ. रमेश पोखरियाल निशंक ने दिया इस्तीफा