पिथौरागढ़: हालांकि राज्य के ज्यादातर हिस्सों में अधिक बारिश नहीं हो रही है, लेकिन पिथौरागढ़ जिले के धारचूला में कुलागाड़ का पुल भारी बारिश के कारण बह गया है। मोटर पुल बहने से चीन बॉर्डर से संपर्क टूट गया है। इससे कई गांवों का भी संपर्क मुख्यालय से कट गया है। यह मोटर पुल चीन सीमा के साथ ही दारमा, चैदास और व्यास घाटी को जोड़ता है।
इधर, मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 24 घंटों के दौरान देहरादूनए मसूरी समेत प्रदेश के पांच जिलों में भारी बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि आने वाले 24 घंटे में देहरादूनए पौड़ीए नैनीतालए बागेश्वरए पिथौरागढ़ में कहीं.कहीं भारी बारिश हो सकती है। ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में बूंदाबांदी होने की संभावना है।