उत्तरकाशी : भटवाड़ी विकासखण्ड के ग्राम सभा जसपुर (निराकोट) में बादल फटने से ग्राम सभा मांडौ तक भारी नुकसान और बाड़ागड्डी क्षेत्र के कंकराड़ी गांव में भी भारी नुकसान की खबर है। यह भी बताया जा रहा है कि कई पुल और वाहन बह गए हैं। महिलाएं और बच्चे भी लापता हैं।
आपदा प्रभावित क्षेत्र से डरावनी तस्वीरें सामने आ रहे हैं। बताया जा रहा है इस भीषण आपदा में अब तक दो लोग लापता हैं। तीन-चार घरों के क्षतिग्रस्त होने की खबर भी सामने आ रही है। हालांकि अभी अधिकारी पुष्टि नहीं हो पाई है। राहत बचाव का शुरू कर दिया गया है।
जिला पंचायत संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप भट्ट ने जिलाधिकारी से वार्ता कर एवं बचाव के कार्यो में तेजी लाने का आग्रह किया है। उन्होंने सरकार से आपदा प्रभावित क्षेत्र में राहत कार्य को और तेजी करने की मांग की है। भट्ट ने बताया कि वहां भारी नुकसान हुआ है। उत्तरकाशी-लम्बगांव मोटरमार्ग पर पुल बहने से गाजणा क्षेत्र का जिला मुख्यालय से सम्पर्क कट गया है।