Friday , 22 November 2024
Breaking News

उत्तराखंड: 179.26 करोड़ 65 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास, CM ने दी सौगातें

रुद्रपुर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सीएम बनने के बाद पहली बार अपने गृह जनपद ऊधमसिंह नगर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने 179.26 करोड़ लागत की 65 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। जिसमें 50 करोड़ 62 लाख 64 हजार की 29 योजनाओं का लोकार्पण और 128 करोड़ 63 लाख 44 हजार की 36 योजनाओं का शिलान्यास किया गया।

उन्होंने विधानसभा क्षेत्र किच्छा के अन्तर्गत आजादनगर-सुनैरा-बरौरा-लालपुर मोटर मार्ग का होटमिक्स द्वारा पुनर्निर्माण एवं सुधार कार्य 496.69 लाख, विधान सभा क्षेत्र किच्छा के अन्तर्गत देवरिया-चुटकी-आजाद नगर मोटर मार्ग में पीसी द्वारा पुनर्निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य लागत 248.39 लाख, वि.स. किच्छा के अन्तर्गत गिद्धपुरी-वीरूनंगला मोटर मार्ग का पीसी द्वारा पुर्न निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य लागत 162.91 लाख, वि.स. क्षेत्र किच्छा अन्तर्गत सूर्य नगर-तिलियापुर मोटर मार्ग के पिपलिया चौराहे से आचार्य कॉलोनी होते हुए सावन सिंह के निकट गुरूद्वारे वाले रोड के अन्त तक मोटर मार्ग का निर्माण लागत 115.41 लाख से किया जाएगा।

विधान सभा क्षेत्र गदरपुर के अन्तर्गत खानपुर पश्चिम से सरदार नगर बेरियादौलत-रोशनपुर-तौतेवाला-मासेवाला तक मार्ग का पुनः निर्माण कार्य लागत 294.43 लाख, ऊधम सिंह नगर में ईवीएम एवं वीवीपैट हेतु गौदाम निर्माण लागत 426.65 लाख, रा.इ.कॉ. दिनेशपुर में भवन निर्माण 356.91 लाख, राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय खटीमा में टाइप-2 के छः आवास निर्माण कार्य लागत 111.84 लाख, चिकित्सालय खटीमा में 1000 एलपीएम का ऑक्सीजन प्लांट निर्माण कार्य लागत 153.00 लाख, राजकीय चिकित्सालय बाजपुर में 400 एलपीएम का ऑक्सीजन प्लांट निर्माण कार्य लागत 82.00 लाख, एलडी भट्ट चिकित्सालय काशीपुर में 500 एलपीएम क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट निर्माण कार्य लागत 100.23 लाख, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र किच्छा में 500 एलपीएम क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट निर्माण कार्य लागत 77.00 लाख व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र किच्छा का नवीनीकरण एवं 40 प्वाइंट ऑक्सीजन संचरण कार्य लागत 111.00 लाख, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खटीमा आधूनिकीकरण लागत 125 लाख, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाजपुर का आधुनिकीकरण लागत 60 लाख, आदित्य चौक किच्छा का सौन्दर्यीकरण 10.86 लाख से किया जाएगा।

सितारगंज के ग्राम गगनपुर में गुरूनाम चौराहे से कैलाशपुरी की ओर मार्ग मरम्मत लागत 67.03 लाख, विधानसभा सितारगंज के अन्तर्गत ग्राम सिसौना बरूआबाग में चोरगलिया मुख्य मार्ग से रिश्पाल एवं रमेश मास्टर तथा मझरा में राजेन्द्र के घर से गौतम सिंह के घर तक सड़क डामरीकरण कार्य लागत 114.11 लाख, वि.स.क्षे. नानकमत्ता के कोदाखेड़ा में सतनाम सिंह-दीवान सिंह के घर की ओर मार्ग निर्माण लागत 61.66 लाख, नानकमत्ता हाईवे से बिडौरा मझोला में जनरेल प्रधान के घर की ओर मझोला होते हुए घेरा फार्म की ओर भूसरा तक मार्ग डामरीकरण लागत 203 लाख, नानकमत्ता के ग्राम अगली घुसरी से पिछली घुसरी तक मार्ग डामरीकरण कार्य लागत 57.95 लाख, खटीमा के ग्राम भुड़ाभुड़िया तिराहे से गणेश चन्द्र व मोहन सिंह सामन्त के घर होते हुए फुलैया गलाबाग की ओर मोटर मार्ग का नव निर्माण लागत 146.93 लाख, खटीमा में नगला तराई ग्राम सभा के विभिन्न आन्तरिक मार्गों का डामरीकरण कार्य लागत 113.70 लाख, खटीमा के अन्तर्गत टेड़ाघाट से बरी अंजनिया तक मार्ग निर्माण लागत 113.82 लाख से होगा।

खटीमा में ग्राम दाहढाकी में मैन रोड़ से राय सिक्खों के घर तक मोटर मार्ग निर्माण लागत 183.95 लाख, खटीमा में अलाविर्दी सरदार पट्टी में लिंक रोड से आदर्श शिक्षा निकेतन से केसर की दुकान तक मार्ग नव निर्माण कार्य लागत 104.81 लाख, खटीमा के ग्रामसभा पकड़िया और अमाऊ में आन्तरिक मार्गों का पुनः निर्माण लागत 180.10 लाख, खटीमा में राष्ट्रीय राजमार्ग टनकपुर रोड से लालकोठी होते हुए एसएसबी कैम्प तक जाने वाले मार्ग का पुनः निर्माण लागत 104.40 लाख, खटीमा मुख्य चौराहे से अमाऊ चौराहे टनकपुर रोड की ओर मार्ग निर्माण एवं स्ट्रीट लाईट कार्य लागत 678.86 लाख की धनराशि के लोकार्पण किये।

इसी तरह शिलान्यास में विकास खण्ड सितारंगज के नगला में नलकूप निर्माण लागत 65.91 लाख, विकास खण्ड रूद्रपुर में कार्यालय भवन का निर्माण लागत 262 लाख, विकास खण्ड काशीपुर कार्यालय भवन निर्माण लागत 307.18 लाख, गदरपुर के अर्न्तगत ग्राम सभा सकैनिया 02 किमी. इन्टरलॉकिंग टाइल्स सी.सी. मार्ग निर्माण कार्य लागत 172.96 लाख, गदरपुर में ग्राम खानपुर पश्चिम में 02 किमी. इन्टरलॉकिंग टाइल्स सी.सी. मार्ग निर्माण कार्य लागत 174.07 लाख, विधानसभा क्षेत्र गदरपुर के अर्न्तगत ग्राम रोशनपुर में 02 किमी. इन्टरलॉकिंग टाइल्स मार्ग निर्माण कार्य लागत 173.44 लाख, राजकीय जनजाति क्षात्रावास काशीपुर में टाइप-3 का एक भवन तथा टाइप-2 के दो भवनों का निर्माण कार्य लागत 73.08 लाख, उज्जवल सीएलएफ ग्राम पंचायत रतनपुर हेतु कड़कनाथ कुक्कुड प्रक्षेत्र की स्थापना कार्य लागत 37.90 लाख, खटीमा के नवीन बस अड्डे का निर्माण कार्य लागत 820 लाख।

खटीमा स्थित पुराने बस स्टेण्ड की भूमि पर व्यवसायिक/पार्किंग कम्पॅलेक्स का निर्माण कार्य लागत 1049 लाख, तहसील खटीमा के सामने पार्क एवं रोड साइड के सौंदर्यकरण का कार्य लागत 82.40 लाख, ग्राम चकरपुर खटीमा 1.50 हेक्टेयर वन भूमि में वन चेतना स्टेडियम का निर्माण कार्य लागत 700.00 लाख, किच्छा में नवीन बस अड्डे का निर्माण लागत 1149 लाख, खटीमा-टनकपुर चौराहे का सौन्दर्यीकरण कार्य लागत 10.37 लाख, रूद्रपुर में यातायात परियोजना का निर्माण लागत 5111 लाख, सितारगंज के नकुलिया में जूनियर हाईस्कूल से राय सिक्ख बस्ती तक मार्ग नव निर्माण लागत 128.64 लाख, नानकमत्ता के अन्तर्गत ग्राम देवीपुरा से ज्ञानपुर गोढ़ी मोटर मार्ग एवं किमी 2 पर 60 मीटर स्पान का आरसीसी पीएचसी गर्डर पुल निर्माण लागत 581 लाख।

नानकमत्ता में ग्राम डियूडी से देवकली मटिहा मार्ग का डामरीकरण लागत 160.85 लाख, खटीमा के अन्तर्गत चकरपुर में बिचपुरी बूढ़ाबाग से खेतसण्डा मुस्ताजर मार्ग का डामरीकरण पुनःनिर्माण कार्य लागत 131.80 लाख, खटीमा के अन्तर्गत पिपलिया-सकलपट्टी-गौझरिया मार्ग का डामरीकरण पुनःनिर्माण कार्य लागत 46.44 लाख, खटीमा के अन्तर्गत देवकलां होते हुए वनभुड़िया-भूड़ा किशनी मार्ग का डामरीकरण पुनःनिर्माण कार्य लागत 116 लाख, खटीमा के अन्तर्गत सड़सड़िया से प्रतापपुर नम्बर-4 तक मार्ग का डामरीकरण पुनः निर्माण कार्य लागत 110.93 लाख, खटीमा में एनएच-125 के किमी 31 तिगरी से थारू टिगरी तक मोटर मार्ग का पुनः निर्माण कार्य लागत 37.70 लाख, खटीमा के चकरपुर-नौगवॉनाथ-बगियाघाट तक मोटर मार्ग का डामरीकरण कार्य लागत 57.09 लाख, खटीमा के अन्तर्गत बगियाघाट से प्राईमरी स्कूल मार्ग का डामरीकरण पुनः निर्माण कार्य लागत 26.06 लाख, खटीमा के अन्तर्गत कुआंखेड़ा-सवौरा मार्ग का डामरीकरण पुनःनिर्माण कार्य लागत 58.62 लाख, खटीमा के अन्तर्गत सवौरा-उलधन-बिसौटा मार्ग के अवशेष भाग का पुनः निर्माण कार्य लागत 40.87 लाख, सवौरा-उलधन-बिसौटा मार्ग का पुनःनिर्माण कार्य लागत 63.51 लाख।

विधान सभा क्षेत्र जसपुर में काशीपुर मैन रोड मार्ग के किमी 11 से 13 तक मार्ग का सुदृढ़ीकरण कार्य लागत 351 लाख, जसपुर में दुर्गापुर किलांवली-मालधनचौड़ मार्ग का सुदृढ़ीकरण एवं डामरीकरण कार्य लागत 232.82 लाख, वि.स.क्षे. जसपुर में हजीरो मार्ग से हरजिन्दर के घर से खालीपार पट्टी तक मार्ग पुनः निर्माण कार्य लागत 116.53 लाख, वि.स.क्षे. काशीपुर में काशीपुर-मुरादाबाद मार्ग पर ढेला पुल से पहले दक्षिण दिशा की ओर जाने वाली ढकिया गुलाबो एवं फसियापुर अलीगंज मार्ग का पुनः निर्माण कार्य लागत 83.81 लाख, काशीपुर-अलीगंज मोटर मार्ग पर आनन्द राइस मिल के बराबर से फोरलेन तक मार्ग का नव निर्माण लागत 95.26 लाख, खटीमा स्थित मुख्य धाम का सौन्दर्यीकरण कार्य लगत 87.09 लाख, खटीमा में शहीद स्थल पर भव्य स्मारक निर्माण कार्य लागत 49.92 लाख, लालकोठी शारदा घाट मन्दिर का सौन्दर्यीकरण कार्य लागत 49.72 लाख, भारामल मन्दिर का सौन्दर्यीकरण कार्य लागत 49.42 लाख के कार्यों का शिलान्यास मुख्यमंत्री द्वारा किया गया।

About प्रदीप रावत 'रवांल्टा'

Has more than 19 years of experience in journalism. Has served in institutions like Amar Ujala, Dainik Jagran. Articles keep getting published in various newspapers and magazines. received the Youth Icon National Award for creative journalism. Apart from this, also received many other honors. continuously working for the preservation and promotion of writing folk language in ranwayi (uttarakhand). Doordarshan News Ekansh has been working as Assistant Editor (Casual) in Dehradun for the last 8 years. also has frequent participation in interviews and poet conferences in Doordarshan's programs.

Check Also

उत्तराखंड : ना चुनाव होंगे, ना कार्यकाल बढ़ेगा, क्या जिला पंचायत अध्यक्ष, प्रमुख और प्रधान बनेंगे प्रशासक?

देहरादून: उत्तराखंड में इस साल पंचायत और नगर निकायों के चुनावों का होना संभव नजर …

error: Content is protected !!