Tuesday , 12 August 2025
Breaking News

उत्तराखंड के 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, स्कूल बंद

देहरादून। भारतीय मौसम विभाग ने उत्तराखंड के आठ जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके मद्देनजर, प्रभावित जिलों में कक्षा 1 से 12 तक के सभी शैक्षणिक संस्थानों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।

मौसम विभाग ने हरिद्वार, नैनीताल, ऊधम सिंह नगर, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत और बागेश्वर जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में आज भारी बारिश होने की संभावना है।

स्कूलों में छुट्टी
भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए ऊधम सिंह नगर, बागेश्वर, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चंपावत और देहरादून जिले के जिलाधिकारियों ने स्कूलों में छुट्टी का आदेश जारी किया है। आज इन जिलों में स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। यह आदेश छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

About AdminIndia

Check Also

बिग ब्रेकिंग: भागीरथी का जलस्तर बढ़ा, हर्षिल बाजार कराया जा रहा खाली!

रिपोर्ट-दिग्बीर बिष्ट उत्तरकाशी ज़िले के हर्षिल क्षेत्र में धराली प्राकृतिक आपदा के सातवें दिन देर …

error: Content is protected !!